कब होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन? हुआ बड़ा खुलासा; रिटेंशन को लेकर भी आया अपडेट

आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट (Photo Credit - IPLT20.COM)
आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट (Photo Credit - IPLT20.COM)

IPL 2025 Auction And Retention Update : भारतीय टीम गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इसके साथ ही टीम इंडिया का क्रिकेट सीजन शुरू हो जाएगा। इसके बाद भारत को लगातार मैच खेलने हैं। इसके अलावा अन्य टीमें भी अपने-अपने मैचों में बिजी हैं। हालांकि इन सबके बीच फैंस की निगाह आईपीएल पर भी टिकी हुई है। आईपीएल का ऑक्शन कब होगा और रिटेंशन को लेकर क्या नियम होंगे, फैंस इस बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 के ऑक्शन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरूआत में इस बार मेगा ऑक्शन हो सकता है।

इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। पिछले दो साल में अभी तक दो ही बार बड़े ऑक्शन हुए हैं और एक बार फिर मेगा ऑक्शन होगा। ऐसे में कई सारे बड़े खिलाड़ियों की टीम में फेरबदल हो सकता है। आईपीएल के रिटेंशन नियमों का ऐलान नहीं हुआ है। एक बार रिटेंशन नियम सामने आने के बाद काफी हद तस्वीर साफ हो जाएगी। फ्रेंचाइजी इसी इंतजार में हैं कि रिटेंशन नियमों का कब ऐलान हो, ताकि वो उसी हिसाब से अपने ऑक्शन की स्ट्रैटजी बना सकें।

वहीं अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी आईपीएल का ऑक्शन भारत में नहीं होगा और मिडिल ईस्ट के किसी देश में इसके होने की संभावना है। आईएनएस से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,

आईपीएल 2025 का ऑक्शन नवंबर के आखिर में या दिसंबर की शुरुआत में हो सकता है। अगले कुछ दिनों में रिटेंशन के नियमों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

आईपीएल रिटेंशन को लेकर फ्रेंचाइजी के बीच नहीं बन पाई थी सहमति

आपको बता दें कि अगस्त में जब आईपीएल को लेकर मुंबई में टीम मालिकों के साथ बीसीसीआई की बैठक हुई थी तो उसमें रिटेंशन को लेकर काफी मतभेद देखने को मिले थे। कुछ टीमें चाहती थीं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिले और कुछ टीमें चाहती थीं कि कुछ ही खिलाड़ी रिटेन किए जाएं, ताकि उन्हें अपनी टीम को दोबारा से बनाने का मौका मिल सके। अगर ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिली तो फिर उन फ्रेंचाइजी को नुकसान हो सकता है, जिनकी टीम इस वक्त उतनी सेटल नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now