IPL 2025 Mega Auction date and venue: आईपीएल 2025 का आयोजन कई मायनों में खास होगा लेकिन सबकी नजर अभी सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर है। मेगा ऑक्शन के लिए अब चर्चा शुरू होने लगेगी है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करने वाली है। जहां दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन कर सकती है, वहीं मुंबई इंडियंस भी रोहित शर्मा को बरकरार रख सकती है। हालांकि, ये सब मेगा ऑक्शन से पहले पता चल जाएगा। वहीं मेगा ऑक्शन का आयोजन कब और कहां होना है, इसके संबंध में भी बड़ी जानकारी सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में संभवतः 24 और 25 नवंबर को रियाध में हो सकती है।
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि भले ही अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से आधिकारिक तौर पर मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान ना किया गया हो, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
रियाध को चुने जाने के पीछे बड़ा कारण
पिछले साल का ऑक्शन दुबई में हुआ था और इस बार भी मिडिल ईस्ट में आयोजन की चर्चा थी। शुरुआत में लंदन व सिंगापुर के नाम पर चर्चा भी हुई लेकिन बाद में सऊदी अरब ने बाजी मार ली। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण टाइम जोन का है, जो ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी उचित रहेगा। इसी वजह से रियाध में ही मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। बोर्ड और आईपीएल के अधिकारी वेन्यू के फैसले को लेकर अंतिम चरण में हैं और सब कुछ सही रहा तो जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
सऊदी अरब को दुबई की तुलना में 'महंगा' माना जाता है लेकिन बोर्ड का मानना है कि आईपीएल दुनिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है, नए बाजारों में प्रवेश करना और नए फैंस बनाने के मामले में इसे बढ़ने देना महत्वपूर्ण है। वेन्यू के ऐलान का फ्रेंचाइजी भी इतंजार कर रही हैं, ताकि पहले से ही सभी व्यवस्था कर ली जाए और आखिरी में किसी तरह कि समस्या ना हो। वहीं खिलाड़ियों कि रिटेंशन लिस्ट को जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर बताई जा रही है। ऐसे में कुछ ही दिनों में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।