IPL Retention Policy Could Announced Soon : आईपीएल 2025 की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। कई दिनों से सिर्फ इस बात की चर्चा हो रही है कि कब रिटेंशन नियमों का ऐलान किया जा सकता है। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक अगले 24 घंटे में आईपीएल मेगा ऑक्शन की रिटेंशन पॉलिसी घोषित की जा सकती है। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बेंगलुरू में आज बैठक है और इस बैठक के बाद रिटेंशन के नियमों का ऐलान किया जा सकता है। आज देर रात या फिर कल सुबह तक इसका ऐलान हो सकता है।
आईपीएल रिटेंशन को लेकर अभी तक काफी सारे कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब ऐसा लगता है कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। बेंगलुरू में गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग के बाद बीसीसीआई आईपीएल रिटेंशन नियमों का ऐलान कर सकती है। रिटेंशन नियमों को लेकर भी काफी संशय की स्थिति है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी। हाल ही में जो रिपोर्ट आई थी, उसके मुताबिक 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी और आरटीएम का इस्तेमाल नहीं होगा।
मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को रिटेंशन नियमों का है इंतजार
आईपीएल 2025 का इस बार मेगा ऑक्शन होना है और सभी फ्रेंचाइजी रिटेंशन नियमों का इंतजार कर रही हैं। एक बार रिटेंशन नियमों का ऐलान हो जाने के बाद सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज करेंगी। पिछली बार जब मुंबई में बैठक हुई थी तब कुछ फ्रेंचाइजी ने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात कही थी। हालांकि कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी थीं, जो कम रिटेंशन के पक्ष में थीं। जिन टीमों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, वो टीमें चाहती हैं कि कम रिटेंशन का नियम लागू हो ताकि उन्हें नए सिरे से अपनी टीम को बनाने का मौका मिले।
कई साल के बाद इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इसी वजह से सभी टीमें चाहती हैं कि वो काफी सोच-समझकर अपने प्लेयर्स को रिटेन या रिलीज करें, ताकि उस हिसाब से उन्हें अपनी टीम को ऑक्शन के दौरान बनाने का मौका मिल सके।