IPL 2025 Mega Auction: नीलामी से पहले रिकी पोंटिंग की दहाड़, पंजाब किंग्स के लिए बताया अपना खास प्लान

पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग (Photo Credit_Getty)
पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग (Photo Credit_Getty)

Head Coach Ricky Ponting on Punjab Kings: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन का सेट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। यहां पर सऊदी अरब के जेद्दाह शहर मे होने वाली इस नीलामी में भाग लेने के लिए सभी टीमों के ऑफिशियल्स जमा हो चुके हैं। इसमें पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग भी वहां पर अपना किला गाड़ चुके हैं।

पंजाब किंग्स की टीम इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स वेल्यू के साथ उतर रही है, जहां फ्रेंचाइजी के ओनर्स के साथ ही हेड कोच रिकी पोंटिंग पर भी खास जिम्मेदारी रहने वाली है। ऐसे में मेगा ऑक्शन के लिए सऊदी अरब पहुंचते ही रिकी पोंटिंग ने बड़ी हुंकार भरते हुए कहा है कि उनका अगला लक्ष्य पंजाब किंग्स को आईपीएल में पावर आउट बनाने का रहेगा।

पंजाब किंग्स को पॉवरहाउस बनाने के लिए तैयार नए हेड कोच रिकी पोंटिंग

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि,

"मैं कुछ सफल टीमों के साथ खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूँ। इसलिए कुछ सालों तक मुंबई इंडियंस और फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला। जहाँ हमने का अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनायी। और मुझे पंजाब किंग्स लाइनअप में कुछ युवा खिलाड़ी पसंद आए हैं। तो यह वास्तव में मुख्य आकर्षण था,
"इसका उद्देश्य फ्रैंचाइजी को आईपीएल के पावरहाउस में से एक बनाना और इसे वास्तव में गतिशील, मजेदार माहौल बनाना है जिसका हर कोई हिस्सा बनना चाहता है।"

पोंटिंग ने बतायी ऑक्शन के दौरान ध्यान रखने वाली 3 चीजें

इसके बाद रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि,

"मुझे लगता है कि एक सक्सेसफुल ऑक्शन के लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। एक निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करना है कि आप अपनी स्ट्रेटेजी पर कायम रहें और इतनी जल्दी हार न मानें। मुझे लगता है कि ऑक्शन टेबल पर वास्तव में शांत और क्लीयर होना भी वास्तव में एक अहम बात है। और फिर उस दिन कम्यूनिकेशन क्योंकि, आप जानते हैं, आप विश्लेषकों के साथ काम कर रहे हैं, आप अपने ओनर के साथ काम कर रहे हैं। कम्यूनिकेशन सबसे अहम होगा।"

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications