IPL 2025 Mega Auction timing change: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर उत्साह चरम पर है। इस बार नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होना है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा, जिसमें पहले 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था लेकिन अब इसमें कुछ और प्लेयर्स को शामिल किया गया है। इस बीच यह भी खबर आई है कि बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के समय में बड़ा बदलाव किया है। पहले खिलाड़ियों की नीलामी भारतीय समानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होनी थी लेकिन अब इसे आधे घंटे आगे कर दिया गया है यानी इसकी शुरुआत 3:30 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि समय में बदलाव का फैसला ब्रॉडकास्टर्स के अनुरोध के कारण लिया गया है।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के शुरू होने के समय को आगे बढ़ाया गया
दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का जिन दो दिनों में आयोजन होना है, उनका टकराव भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे और चौथे दिन के खेल से होगा। सेशन टाइमिंग के मुताबिक तीसरा सत्र भारतीय समानुसार दोपहर 2:50 बजे खत्म होगा। हालांकि, बैड लाइट या फिर खराब मौसम तथा स्लो ओवर की भरपाई की स्थिति के कारण कभी-कभी समय आगे भी बढ़ा दिया जाता है। इसी वजह से टकराव की स्थिति से बचने के लिए ब्रॉडकास्टर्स ने समय को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे बीसीसीआई ने मान लिया है। बता दें कि डिज्नी स्टार के पास पर्थ टेस्ट के टीवी और डिजिटल राइट तथा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के टीवी राइट हैं। इसी वजह से अगर मैच का टकराव मेगा ऑक्शन के समय से होता तो फिर डिज्नी स्टार को नुकसान उठाना पड़ सकता था।
577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा था लेकिन उसमें से सिर्फ 574 प्लेयर्स को ही शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद जानकारी मिली कि जोफ्रा आर्चर भी अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। वहीं अब उनके साथ-साथ यूएसए के सौरभ नेत्रवालकर और मुंबई के हार्दिक तमोरे को भी शामिल कर लिया गया है। इसी वजह से अब कुल 577 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी।