IPL 2025 First Match And Playoff Details : आईपीएल 2025 को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कई तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। रविवार को आईपीएल की तारीख सामने आई थी कि कब आईपीएल का आगाज होगा। अब आईपीएल के उद्घाटन मैच के स्थान और प्लेऑफ को लेकर बड़ी डिटेल सामने आई है।
आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि आईपीएल का आगाज 21 मार्च से होगा। यह भी खबर आई थी कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं अब बड़ी खबर आईपीएल प्लेऑफ और उद्घाटन मैच को लेकर सामने आ रही है।
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ को लेकर आया बड़ा अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार आईपीएल का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि पिछली बार हैदराबाद और कोलकाता ने ही फाइनल में जगह बनाई थी।
आईपीएल 2025 को लेकर अभी से टीमों के कप्तानों का ऐलान होना भी शुरु हो चुका है। हाल ही में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का ऐलान किया है। पंजाब किंग्स ने बिग बॉस के सेट पर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने का फैसला किया। श्रेयस अय्यर ने ही पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में टाइटल जिताया था और इस बार पंजाब किंग्स को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इसके अलावा संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बार उनके पास जोस बटलर नहीं होंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सैमसन इस कमी को कैसे पूरा कर पाते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर सकते हैं। लखनऊ के पास निकोलस पूरन के रूप में भी बेहतरीन ऑप्शन है लेकिन पंत को जितने महंगे दाम में लखनऊ ने ऑक्शन के दौरान खरीदा था, उसे देखते हुए यही तय माना जा रहा है कि वही टीम के कप्तान होंगे। आरसीबी की कप्तानी को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है कि विराट कोहली ही कप्तानी करेंगे या फिर कोई और कप्तानी करेगा।