IPL Retention Policy Update : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक रिटेंशन को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलेगी, इसको लेकर अभी तक BCCI की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। हालांकि इसको लेकर एक हालिया अपडेट जरूर आया है, जिससे पता चलता है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी।
दरअसल इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को रिटेंशन के नियमों का इंतजार है। हाल ही में जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि वो रिटेंशन के नियमों का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि किन प्लेयर्स को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है। वहीं ऑक्शन की रणनीति भी रिटेंशन के हिसाब से ही तय की जाएगी।
इस बार कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिल सकती है इजाजत - रिपोर्ट
वहीं Revsportz ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिल सकती है। जबकि दो प्लेयर्स के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कुल मिलाकर टीमें छह खिलाड़ियों को अपने हिसाब से रख सकती हैं। अगर किसी खिलाड़ी के लिए महंगी बोली नहीं लगी तो उस प्लेयर को उसकी पुरानी टीम रिटेन कर सकती है।
इससे पहले जब मुंबई में आईपीएल को लेकर बैठक हुई थी तो उस दौरान कुछ टीमें ज्यादा रिटेंशन के पक्ष में थीं और कुछ टीमें कम रिटेंशन चाहती थीं। केकेआर जैसी टीम, जिन्होंने पिछली बार आईपीएल का टाइटल जीता था वो ज्यादा से ज्यादा रिटेंशन चाहते थे, ताकि उनकी कोर टीम बरकरार रहे। जबकि पंजाब किंग्स जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, वो बहुत कम रिटेंशन चाहते थे, ताकि नीलामी में उन्हें नए सिरे से अपनी टीम को बनाने का मौका मिल सके। अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई वास्तव में कितने रिटेंशन का ऐलान करती है। कम रिटेंशन होने पर उन टीमों को फायदा मिलेगा जिनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।