IPL 2025 Retention Rules Announcement: आईपीएल 2025 आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मेगा ऑक्शन के मद्देनजर अब सभी की नजर रिटेंशन नियमों पर टिकी हुई हैं, जिसको लेकर हालिया तौर पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट के तहत बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों की आधिकारिक घोषणा को लेकर संभावित तारीख का ऐलान किया गया हैं। ऐसे में नियम जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अधिकतम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
फिलहाल, आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों को लेकर कई तरह की खबरें जारी हैं। हालांकि, इस बीच एक रिपोर्ट में 25 सितंबर को रिटेंशन नियम जारी होने की बात कही गई है। अभी तक जारी चर्चाओं के आधार पर आईपील 2025 के मद्देनजर सभी टीमों को अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा मिल सकती है, वहीं मेगा ऑक्शन में सीमित खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकेंगी। रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में तीन भारतीय और दो विदेशी क्रिकेटरों के चयन पर अंतिम रूप से मुहर लग सकती है। जाहिर तौर पर इस रिपोर्ट के तहत अब सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों का चुनाव करने में लग जाएंगी। ऐसे में अब यह देखने योग्य होगा कि कई बड़े खिलाड़ी वापस से अपनी पुरानी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे या फैंस उन्हें नई जर्सी में मैदान पर देखेंगे।
अनकैप्ड प्लेयर नियम को लेकर भी इंतजार जारी
आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर नियम भी एक अबूझ पहेली बना हुआ है। दरअसल, बीते समय में एक खबर सामने आई थी कि बीसीसीआई अपने एक पुराने नियम को वापस लाने की तैयारी में है। इस नियम के तहत यदि कोई खिलाड़ी 5 साल या उससे अधिक समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, तो उसे आईपीएल में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया जा सकता है। आईपीएल 2021 के बाद से इस नियम को हटा दिया गया था। ऐसे में अगर इस नियम को वापस से लागू किया जाता है तो महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य बड़े खिलाड़ी फ्रेंचाइजी पर बगैर अधिक भार डाले आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं।