Ricky Ponting on MS Dhoni IPL retirement: महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल फ्यूचर को लेकर लगातार बात चल रही है। खास तौर से पिछले दो सीजन से लगातार यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि इसके बाद भी धोनी लगातार खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान सीजन में धोनी के फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा बातचीत हो रही है क्योंकि अपने बल्लेबाजी क्रम से उन्होंने क्रिकेट के चाहने वालों को काफी निराश किया है। पंजाब किंग्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने धोनी के आईपीएल फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा, उनकी कीपिंग जरा भी खराब नहीं हो रही है, ये एक चीज मुझे पता है। स्पिनर्स के खिलाफ आगे खड़े होकर वह अधिक गेंदें मिस नहीं कर रहे हैं। पहले जैसे ही वो शानदार हैं। उनका रिटायरमेंट इस बात पर निर्भर करेगा कि इस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। यदि वह बल्ले से अच्छा प्रभाव छोड़ सकेंगे तो मेरे ख्याल से वह खेलना जारी रखेंगे। यदि उनकी बल्लेबाजी खराब रहती है तो उनके इसके बारे में सोचना होगा। लंबे समय तक वह शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं।
RCB के खिलाफ मैच में जब CSK की टीम मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रही थी तब धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। लगातार उनका बल्लेबाजी के लिए नहीं आना फैंस को काफी बुरा लगा था। उनके इस बल्लेबाजी क्रम को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी और तमाम लोगों ने यह कहा था कि अब धोनी को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धोनी ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया।
धोनी इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 11वें ओवर में ही मैदान में प्रवेश कर चुके थे। पिछले चार सीजन में ये धोनी के लिए सबसे जल्दी क्रीज पर प्रवेश था। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी अच्छी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की थी। अंत तक नाबाद रहने के बावजूद धोनी 26 गेंदों में केवल 30 रन बना सके थे।