Bollywood Actress Malaika Arora Support RR: आईपीएल का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा हैं, आईपीएल 2025 के शुरू होते ही फैंस के बीच खूब उत्सुकता देखने को मिल रहा है। आज आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हो रहा है। इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं इस मैच में बॉलीवुड की हॉट हसीना को भी देखा गया, आपको बता दें यह हसीना पहले भी आईपीएल में नजर आ चुकी है, लेकिन उस वक्त मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में पहुंची थी। आपको बताते हैं कौन है वह हसीना और वीडियो भी दिखाते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए, RR को सपोर्ट करती हुई नजर आईं हॉट हसीना
आज आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जा रहा है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड की हॉट हसीना राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए, RR को सपोर्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। यह हॉट एक्टेस कोई और नहीं मलाइका अरोड़ा हैं, उनके साथ श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कुमार संगकारा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी ने मचाया था धमाल
आईपीएल 2017 में, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान, सुशांत सिंह राजपूत और मलाइका अरोड़ा ने खूब धमाल किया था। दोनों की जोड़ी ने "गोविंदा आला रे", "ढोली तारो ढोल बाजे", "रंग बरसे" और "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" के टाइटल सॉन्ग पर फैंस को खूब नचाया था। उस दौरान यह जोड़ी फैंस के बीच काफी हिट रही थी, वही मलाइका अरोड़ा अपनी फिट बॉडी के लिए भी जानी जाती हैं।