Shubman Gill On Gujarat Titans Defeat vs LSG : आईपीएल 2025 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को अपने ही होम ग्राउंड में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से गुजरात टाइटंस के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं इस मुकाबले में मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि क्यों उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। गिल ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। शुभमन गिल के मुताबिक उनकी टीम ने काफी ज्यादा रन इस मैच में बनवा दिए थे और इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने घरेलू टीम गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 235/2 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलकर 202/9 का स्कोर ही बना पाई। गुजरात टाइटंस को इस हार की वजह से बड़ा झटका लगा है। उन्हें अब टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अपने आखिरी लीग मैच को हर-हाल में जीतना होगा।
हमने काफी ज्यादा रन बनवा दिए थे - शुभमन गिल
मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक लखनऊ ने इस मैच में काफी रन बना दिए थे जिसे हासिल करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा,
हमने 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए थे। उनको हम 210 के आस-पास रोकना चाहते थे। 210 और 230 रन में काफी अंतर होता है। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की थी। हमें कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन पावरप्ले के बाद उन्होंने 180 रन के करीब बना दिए थे जो काफी ज्यादा होता है। हम 17वें ओवर तक गेम में थे और 240 का टारगेट चेज करना कभी भी आसान नहीं होता है। शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान की बल्लेबाजी इस मैच में हमारे लिए काफी बड़ा पॉजिटिव पॉइंट रही।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस का एक और मैच बचा है जिसे जीतकर वो टॉप-2 में फिनिश करने की कोशिश करेंगे।