Abhishek Sharma sister Komal Sharma instagram story: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे। यह मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में युवा क्रिकेटर ने शतकीय पारी के दम पर SRH ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। जिसके बाद खुद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अभिषेक शर्मा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर अभिषेक शर्मा की तारीफ की। वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी खुद को अभिषेक शर्मा की तारीफ करने से नहीं रोक पाए, क्योंकि युवराज से ही उन्हें क्रिकेट की शिक्षा मिली है। लेकिन अभिषेक शर्मा के शतक पर उनकी बहन और लकी चार्म कोमल शर्मा ने दुख जताया है, उन्हें रिग्रेट फील हो रहा है। यह बात उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कही है।
कोमल शर्मा ने अभिषेक शर्मा के शतक पर जताया दुख
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 246 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए थे। अभिषेक शर्मा के लिए यह शतक काफी खास था क्योंकि उन्होंने आईपीएल में उनका यह पहला शतक था। इस दौरान उनके पेरेंट्स भी मैदान पर मौजूद थे। सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने अभिषेक शर्मा की मां को गले लगाकर बधाई भी दी थी। वहीं अभिषेक शर्मा के इस खास मूमेंट पर पर उनके पेरेंट्स तो मौजूद थे लेकिन उनकी बहन वहां नहीं थीं। कोमल शर्मा ने इस पल को खूब मिस किया।

मुकाबले के बाद कोमल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक शर्मा के कई वीडियो शेयर किए, वहीं उन्होंने अभिषेक शर्मा का एक वीडियो शेयर करते हुए लाइव मैच ना देखने पर अफसोस जताया। वह काफी उदास भी नजर आईं। कोमल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक के शतक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझसे मेरे एकमात्र अफसोस के बारे में पूछें, इस पल का लाइव गवाह न बनना। कोमल शर्मा अक्सर अपने भाई को चीयर करती हुईं मैदान पर नजर आती हैं। कोमल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं।