Stephen Fleming Angry on Journalist: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को इस टीम के लिए गढ़ माना जाता है। लेकिन यहां इस टीम ने पूरी तरह से निराश किया और घर में ही 50 रन की शर्मनाक हार हुई। चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ चेन्नई में 18 साल बाद मात खानी पड़ी है।
स्टीफन फ्लेमिंग चेपॉक की पिच को लेकर पत्रकार के सवाल पर भड़के
इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े होने लगे हैं तो साथ ही टीम को चेपॉक की होम कंडीशन का फायदा ना उठा पाने के लिए भी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग पत्रकार के द्वारा पिच और खेलने के तरीके पर सवाल पूछने भड़क गए।
CSK-RCB के मैच के खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। जहां उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि, पहले मैच में आपने लगभग 20 ओवरों में 156 रन बनाए और आज आपने 146 रन बनाए। क्या आपको लगता है कि यह क्रिकेट खेलने का पुराना तरीका है?
इस सवाल पर सबसे कूल कोच में से एक माने जाने वाले स्टीफन फ्लेमिंग का पारा गरम हो गया और वो पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि,
"हमारे खेलने का तरीका मतलब? आप फायरपावर की बात करते हैं। हमारे पास हर तरह से फायरपावर है। मुझे यह सवाल समझ नहीं आता। सिर्फ इसलिए कि हम पहली गेंद से ही बड़े शॉट नहीं लगाते और हमारी किस्मत अच्छी नहीं होती, तो अंत में देखिए कौन जीतता है। यह सकारात्मक क्रिकेट है। हमें कम मत समझो।"
फ्लेमिंग ने पत्रकार से कहा- आपका सवाल ही बेवकूफी वाला
फ्लेमिंग के चढ़ते हुए पारे को देखकर पत्रकार ने अपना सवाल को संभालने की कोशिश करने लगे और कहा कि- मैं आपको कम नहीं आंक रहा हूं। चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने आगे चेपॉक की पिच पर भी जबरदस्त जवाब दिया और कहा कि,
"आप ऐसा ही कर रहे हैं। बेवकूफी भरा सवाल है। उनकी टीम को चेन्नई की पिच को समझने में परेशानी हो रही है। इसलिए उन्हें लगता है कि उन्हें घरेलू फायदा नहीं मिल रहा है। जैसा कि हम आपको कई सालों से बता रहे हैं, चेपॉक में कोई घरेलू फायदा नहीं है। हमने घर से बाहर कुछ बार जीत हासिल की है। और हम पिच को समझ नहीं पाए हैं। हम आपके साथ ईमानदार रहे हैं।"