IPL Super Over rule explained: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले नए नियमों की बौछार हो रही है। बीसीसीआई ने कई सारे नियम बदले हैं और कुछ नए नियम लाए भी हैं। अब सुपर ओवर से संबंधित एक नया नियम सामने आया है। सुपर ओवर में मैच रिजल्ट निकालने के लिए एक के बाद एक लगातार सुपर ओवर कराने का नियम अब समाप्त हो सकता है। नए सीजन से पहले बोर्ड ने इसको लेकर एक रोकथाम वाला नियम लाया है। अब मैच समाप्त होने के एक घंटे के अंदर ही मैच का रिजल्ट निकालना होगा। इसका मतलब है कि अब इसी एक घंटे में जितने सुपर ओवर हो सकेंगे उतने ही कराए जाएंगे।
मैच समाप्त होने के 10 मिनट के अंदर ही सुपर ओवर शुरू कराना होगा। यदि पहला सुपर ओवर टाई रहा तो अगला पांच मिनट के भीतर शुरू कराना होगा। इसमें अंपायर और मैच रेफरी यह भी देखते रहेंगे कि एक घंटे से अधिक का समय खर्च नहीं होने पाए। उदाहरण के लिए यदि दो-दो सुपर ओवर के बाद भी निर्णय नहीं निकल सका तो देखा जाएगा कि उस एक घंटे में अभी कितना समय बचा है। यदि पर्याप्त समय बचा रहेगा तो सुपर ओवर को जारी रखा जाएगा। हालांकि, यदि अंपायर या रेफरी को लगता है कि एक घंटे से अधिक का समय खर्च होने वाला है तो वे मैच को टाई पर ही समाप्त करके एक-एक अंक टीमों में बांट सकते हैं।
एक से अधिक सुपर ओवर होने की स्थिति में पिछले सुपर ओवर में आउट हो चुका बल्लेबाज अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा। इसी तरह पिछले सुपर ओवर में गेंदबाजी कर चुका गेंदबाज भी ओवर नहीं डाल सकेगा। फील्डिंग टीम गेंद का चुनाव कर सकेगी, लेकिन उन्हें नई गेंद नहीं मिलेगी। एक से अधिक सुपर ओवर हुए तो सभी में उसी गेंद का इस्तेमाल होता रहेगा। यदि कोई बल्लेबाज चोटिल हुए बिना सुपर ओवर में रिटायर हो जाता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाएगा और वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकेगा। सुपर ओवर में वही फील्डिंग पाबंदियां होंगी जो मैच के अंतिम ओवर में रही होंगी। इसका मतलब है कि मैच के अंतिम ओवर जितने फील्डर ही बाउंड्री पर तैनात किए जा सकेंगे।