Virender Sehwag on MS Dhoni Batting: आईपीएल के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी नाम का एक दिग्गज हैं। जिनके साथ रहते इस टीम का बेड़ा पार होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन येलो आर्मी इस सीजन की शुरुआत जीत से करने के बाद जीत की राह से भटक गई है और लगातार 2 मैच हार चुकी है। जिसके बाद अब टीम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार की रात को राजस्थान रॉयल्स के हाथों गुवाहाटी में 6 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी अपनी राय रखने लगे हैं। चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ अंतिम 2 ओवर में 39 रनों की जरूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। ऐसे में धोनी-जडेजा के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए ये टारगेट मुमकिन था लेकिन आखिर में सीएसके चूक गई।
वीरेंद्र सहवाग ने खोल दी धोनी की पोल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी की पोल खोल दी है जिन्होंने इस मैच में 11 गेंदों में 16 रन बनाए। सहवाग का मानना है कि हर बार 2 ओवर में 40 रन नहीं बन सकते। चाहे क्रीज पर कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा,
"2 ओवर में 40 रन बनाना मुश्किल काम है। चाहे कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो, यह मुश्किल काम है। आप एक या दो मौकों पर जीतते हैं, और बस इतना ही। मुझे याद है कि धोनी ने एक बार अक्षर पटेल की गेंद पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार उन्होंने धर्मशाला में इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे।"
इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स कुछ मौकों को छोड़ दें तो पिछले 5 साल में कभी 180 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है। सहवाग ने कहा,
"आप अपने दिमाग में बस एक या दो मैच याद रख सकते हैं। कोई भी हालिया मैच आपको याद नहीं आता। पांच साल से CSK 180 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करने में असमर्थ रही है।"