आईपीएल 2019: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलना चाहिए मौका

बेन स्टोक्स इस सीजन तेजी से रन बनाने में अक्षम रहे हैं।

आईपीएल विश्व के सबसे मशहूर टूर्नामेंटों में से एक है इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पूरे विश्व की नजरें टिकी होती हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं। जैसा कि आप सभी जानते होंगे की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। इस समय आंद्रे रसेल, किरोन पोलॉर्ड, डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे विदेशी खिलाड़ी इस समय आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस सीजन उनकी क्षमता के अनुरूप प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया जा रहा है लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, जिसके कारण टीम को कभी-कभी हार का सामना करना पड़ा है। हर बार उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं और क्रिकेट प्रेमी लगातार उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं।

आज हम ऐसे तीन ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलना चाहिए:

#3. मोईन अली:

Moeen Ali

विदेशी खिलाड़ियों का खराब फॉर्म रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हार का सबसे बड़ा कारण है। एबी डिविलियर्स को छोड़ दे तो लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म में हैं। इनमें से एक हैं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोईन अली। उन्होंने इस सीजन अब तक सभी छह मैच खेले हैं जिसमें 18.50 की खराब औसत से मात्र 74 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र दो विकेट चटकाए हैं। मोईन अली शुरुआती कुछ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाज बने थे इनकी क्षमता और कौशल को देखते हुए कप्तान विराट कोहली लगातार इनको प्लेइंग इलेवन में मौका देते जा रहे हैं। जबकि इन्हें प्लेइंग इलेवन से हटाकर किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

#2. बेन स्टोक्स:

Ben Stokes

विश्व के मशहूर ऑलराउंडरों में शुमार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके अंदर तेजी से रन बनाने की क्षमता है और गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने का कौशल भी है। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है । उन्होंने अब तक सभी 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक भी मैच में तेज बल्लेबाजी नहीं की है। जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 6 विकेट चटकाए हैं और उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 11.22 की रही है। इनका खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स के पास इनके अलावा कई शानदार विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें एश्टन टर्नर और लियम लिविंगस्टोन भी हैं । एस्टन टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में 43 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी, जिसके कारण यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर हो गया था। अगर कप्तान अजिंक्य रहाणे चाहें तो इनके अलावा किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

#1. शेन वाटसन:

Shane Watson

पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले शेन वाटसन का इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। शेन वाटसन ने पिछले साल दो शतक लगाए थे, जिसमें एक शतक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में लगाया था। वे आईपीएल फाइनल में रन चेज करते समय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

हालांकि वॉटसन ने इस सीजन अपने खराब प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट और चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों को बेहद निराश किया है। वाटसन इस साल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने सभी 7 मैच खेलते हुए 15.0 की खराब औसत से मात्र 105 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.13 का रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहें तो उनको हटाकर भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमा सकते हैं और शेन वाटसन की जगह पर किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को रख सकते हैं। इसके बाद टीम और भी मजबूत स्थिति में हो जाएगी और ऊपरी क्रम बल्लेबाजी भी सुधरेगी।

Quick Links