आईपीएल 2019: 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलना चाहिए मौका

बेन स्टोक्स इस सीजन तेजी से रन बनाने में अक्षम रहे हैं।

#2. बेन स्टोक्स:

Ben Stokes

विश्व के मशहूर ऑलराउंडरों में शुमार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके अंदर तेजी से रन बनाने की क्षमता है और गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने का कौशल भी है। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है । उन्होंने अब तक सभी 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक भी मैच में तेज बल्लेबाजी नहीं की है। जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मात्र 6 विकेट चटकाए हैं और उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 11.22 की रही है। इनका खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स के पास इनके अलावा कई शानदार विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें एश्टन टर्नर और लियम लिविंगस्टोन भी हैं । एस्टन टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में 43 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी, जिसके कारण यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर हो गया था। अगर कप्तान अजिंक्य रहाणे चाहें तो इनके अलावा किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

Quick Links