3 आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तान जिन्हें IPL में कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला 

लसिथ मलिंगा और यूनिस खान ने बतौर कप्तान टी20 विश्व कप जीता है
लसिथ मलिंगा और यूनिस खान ने बतौर कप्तान टी20 विश्व कप जीता है

#2 पॉल कोलिंगवुड (2010 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान)

पॉल कोलिंगवुड
पॉल कोलिंगवुड

2010 में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टीम ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी। टी20 विश्व कप में भाग लेने से पहले कॉलिंगवुड को उसी साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेलने का मौका मिला था। उस सीजन उन्होंने आठ मैच खेले लेकिन उन्हें एक बार भी कप्तानी का मौका नहीं मिला। दुर्भाग्य से उस सीजन के बाद कॉलिंगवुड को आईपीएल में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।

#3 लसिथ मलिंगा (2014 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान )

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को आईपीएल इतिहास का सफल गेंदबाज माना जाता है। मलिंगा के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 170 विकेट दर्ज हैं। यह खिलाड़ी 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा रहा और अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किये। हालांकि मलिंगा को इस टीम के लिए कभी भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। मलिंगा को भले ही आईपीएल में कप्तानी का मौका ना मिला हो लेकिन श्रीलंका ने 2014 टी20 विश्व कप उनकी ही कप्तानी में जीता था। फाइनल में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar