#2 श्रेयस अय्यर
2018 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान बने श्रेयस अय्यर ने उसी सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 93 * रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। फिरोजशाह कोटला में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को ठोस शुरुआत मिली थी। कॉलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ ने शुरुआती ओवरों में विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे थे।
अय्यर ने आगे चलकर दिल्ली की पारी को और विस्फोटक अंदाज में आगे बढ़ाया और अपनी टीम को 219 के स्कोर तक ले जाने के लिए 3 चौके और 10 छक्के लगाए। घरेलू टीम ने 55 रन से मैच जीता और अय्यर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।
#1 मुरली विजय
एक समय चेन्नई सुपर किंग्स टीम के नियमित ओपनर रहे मुरली विजय पिछले कुछ सीजन से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रह रहे हैं क्योंकि टीम उनके ऊपर शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी को मौका दे रही है। हालांकि 2010 में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ खेलते हुए मुरली विजय ने 56 गेंदों पर 127 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान विजय ने 8 चौके और 11 छक्के लगाए थे जो की आईपीएल की एक पारी में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।