#2 रिकी पोंटिंग (6)
ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्रिकेट के हर प्रारूप में सफलता दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पोंटिंग को आईपीएल में 2013 के सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का मौका मिला था। हालांकि पोंटिंग की कप्तानी में मुंबई का मिला-जुला प्रदर्शन रहा। उन्होंने उस सीजन महज 6 मैचों में कप्तानी की तथा तीन में जीत और तीन ही मैच में हार मिली। टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पोंटिंग ने बीच सीजन कप्तानी छोड़ दी थी और फिर मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा को दी गयी। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आज आईपीएल की सबसे ज्यादा ख़िताब जीतने वाली टीम है।
#1 डैरेन सैमी (4)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में दो बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जिताने वाले डैरेन सैमी को आईपीएल में अपनी कप्तानी का जलवा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। सैमी को आईपीएल 2014 के में महज 4 मैचों के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी का मौका मिला था और इसके बाद अगले सीजन डेविड वॉर्नर को कप्तान बना दिया गया था। सैमी ने अपनी कप्तानी में चार में से दो मैचों में जीत हासिल की।