#2 केदार जाधव
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव को ऑक्शन में 7 करोड़ से भी ज्यादा की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले तीन सीजन से टीम का हिस्सा बने जाधव चेन्नई के मध्यक्रम की सबसे कमजोर कड़ी बन चुके हैं। जाधव 2018 में चोट की वजह से एक मैच के बाद पूरे सीजन से बाहर हों गए थे। इसके बाद 2019 और 2020 आईपीएल सीजन के 22 मैचों में जाधव ने मात्र एक अर्धशतक जड़ा है। जाधव के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई को उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।
#1 ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सीजन से फीका रहा है। ब्रावो की बल्लेबाजी में अब वो बात नहीं रही और गेंदबाजी में भी वो काफी महंगे साबित होते हैं। अंतिम ओवरों में ब्रावों ने काफी रन खर्च किये हैं जिसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को उठाना पड़ा है। चेन्नई के पास अब उनके विकल्प के रूप में सैम करन हैं, ऐसे में टीम को उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।