3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जो IPL में सफल नहीं हुए 

कार्लोस ब्रैथवेट और मार्लोन सैमुएल्स ने अपनी टीम को अंतररास्ट्रीय स्तर पर बड़े मुकाबले जितवाए
कार्लोस ब्रैथवेट और मार्लोन सैमुएल्स ने अपनी टीम को अंतररास्ट्रीय स्तर पर बड़े मुकाबले जितवाए

#2 कार्लोस ब्रैथवेट

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

2016 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के खिलाफ लगातार चार छक्के जड़कर कार्लोस ब्रैथवेट ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था और इसी वजह से उनको टी20 क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी के रूप देखा जाने लगा। हालांकि इसके बाद ब्रैथवेट का प्रदर्शन लगातार साधारण ही रहा और आईपीएल में भी वह फ्लॉप साबित हुए।

ब्रैथवेट ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए कुल मिलाकर अब तक 16 मैचों में 13.92 की औसत से केवल 181 रन बनाए हैं और गेंद के साथ 13 विकेट चटकाए। अपनी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से ब्रैथवेट के पास भी पोलार्ड और रसेल की तरह प्रभाव छोड़ने की क्षमता थी लेकिन वह ऐसा कर पाने में नाकाम रहे।

#1 डैरेन सैमी

डैरेन सैमी
डैरेन सैमी

डैरेन सैमी उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें बतौर कप्तान टी20 में काफी सफलता हासिल हुयी और उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार वेस्टइंडीज को विश्व कप भी जितवाया। इसके अलावा पीएसएल में भी उनकी कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा किया लेकिन इस खिलाड़ी का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन बहुत ही कम देखने को मिला। वह इस लीग में 22 मैचों में वह 19.66 के औसत और 122.40 के स्ट्राइक रेट से केवल 295 रन ही बना सके तथा गेंद के साथ 11 विकेट लिए।

Quick Links