# मनन वोहरा (2014)
आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने सहवाग का विकेट जल्दी गवां दिया था लेकिन उस सीजन एक भी अर्धशतक ना लगा पाने वाले मनन वोहरा ने जिम्मेदारी से पारी को संभाला और फाइनल में उन्होंने उस सीजन का अपना एकमात्र अर्धशतक लगया था। वोहरा ने 52 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी। वोहरा ने इस दौरान अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालाँकि पंजाब को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
# ऋषभ पंत (2020)
ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीजन में उस अंदाज में नहीं बल्लेबाजी कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पंत फाइनल मुकाबले से पहले एक भी अर्धशतक लगा पाने में कामयाब नहीं हुए थे। हालाँकि फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ टीम के जल्दी विकेट खोने पर पंत ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। पंत ने 38 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।