#2 आईपीएल से बाहर होने की धमकी
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नारेन टीम में अहम भूमिका निभाते हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी सुनील नारेन जरूरत पड़ने पर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं। हालांकि अपनी गेंदबाजी के दम पर सुनील नारेन ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियों को भी अंजाम दिया है। सुनील नरेल अपनी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने में माहिर हैं। हालांकि साल 2014 में आईसीसी ने सुनिल नारेन के एक्शन को अवैध पाकर उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने सुनील नारेन पर कड़ा रुख अपना लिया। हालांकि आईसीसी ने उनके एक्शन को फिर चेक किया और उन्हें वैध करार दिया था, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई उनके आईपीएल में खेलने के लिए अड़चनें पैदा करता रहा। इसे देखते हुए आईपीएल के आठवें सीजन से ठीक पहले केकेआर मैनेजमेंट ने सुनील नारेन के एक्शन पर बीसीसीआई के रुख को देखते हुए आईपीएल से बाहर निकलने की धमकी तक दे दी थी। जिसके बाद केकेआर प्रबंधन का बीसीसीआई को धमकी देते हुए कहना था कि अगर बीसीसीआई सुनील नारेन को आईपीएल के लिए अनुमति नहीं देती है तो टीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएगी।