#4 लक्स कोज़ी के साथ स्पॉन्सर डील
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2010 में अंडर गारमेंट निर्माता लक्स कोजी के साथ अपने स्पॉन्सर डील के करार को रद्द करने की बात कही गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रांड का मालिक साल 2007 में एक हत्या के मामले में शामिल था। आखिर में लक्स कोजी के साथ कोलकाता के करार को खत्म कर दिया गया। इस करार को खत्म करने के बाद कोलकाता में इसका रिएक्शन भी देखने को मिला। वहीं लोगों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
Edited by Staff Editor