#4 वानखाड़े से शाहरुख ख़ान पर प्रतिबंध
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्ड के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक अहम स्थान रखते हैं। शाहरुख खान की फैन फोलोविंग भी काफी है, ऐसे में शाहरुख खान का किसी विवाद में पड़ना काफी सुर्खियां बटोरता है। इंडियन प्रीमियर लीग में भी शाहरुख खान के साथ एक विवाद जुड़ गया था, जिसने काफी सुर्खियों बटोरी थी। दरअसल, साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के बाद शाहरुख खान ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी। इसके बाद एमसीए के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की थी तो शाहरुख खान शराब के नशे में थे। हालांकि शाहरुख खान ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। इसके बाद एमसीए मैनेजिंग कमेटी ने वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान की एंट्री पर पांच साल तक के लिए बैन लगा दिया। इस घटना के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन्स अपनी टीम के इस व्यवहार से काफी नाराज हुए थे। इस मामले पर एमसीए प्रमुख का कहना था कि यह एक सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय था। यह वानखेड़े में खेले गए किसी भी मैच पर लागू होता है चाहे वह मैच घरेलू हो या अंतर्राष्ट्रीय हो। हालांकि 2015 में शाहरुख खान पर लगे इस प्रतिबंध को दो साल पहले ही हटा दिया गया था। लेखक: राज अनुवादक: हिमांशु कोठारी