डेनियल विटोरी की जगह विराट कोहली को आरसीबी की कप्तानी मिलना
इसका दूसरा उदाहरण हमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में देखने को मिला। आरसीबी ने साल 2011 के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन बदकिस्मती से आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही थी। हालांकि इस टीम ने 2012 में दिल्ली की टीम को हराते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन अगले तीन मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। फिर भी टीम ने अच्छी वापसी करते हुए अगले तीन मैचों में जीत हासिल की। उस सीजन में मुथैया मुरलीधरन ने आरसीबी के लिए सबसे कमाल की गेंदबाजी की और उनकी वजह से टीम के कप्तान डेनियल विटोरी को बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह विराट कोहली को कप्तानी सौंप दी गई। जिसके बाद विराट कोहली के नेतृत्व में इस टीम ने अगले छह मैचों मे से चार में जीत हासिल की, हालांकि फिर भी यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी।