आईपीएल: 4 मौके जब बीच सीजन में ही बदली गई टीम की कप्तानी

IPL

मुंबई इंडियंस की कप्तानी रिकी पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा को देना

Rohit Sharma & Ricky Ponting

सभी को मालूम है कि रिकी पोंटिंग की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई को आईपीएल में तीन बार चैंपियन बनने का मौका मिला। साल 2013 के आईपीएल में आरसीबी के हाथों 2 रन से हार के साथ मुंबई ने सीजन शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने तीन मुकाबले और जीते और एक मजबूत टीम के रूप में उभरी। हालांकि मुंबई की ओर से कप्तान पोंटिंग सबसे असफल खिलाड़ी साबित हुए। पॉवरप्ले में रन बनाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। जिसके कारण पोंटिंग ने मुंबई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनकी जगह रोहित को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई और ये मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा भी रहा। उसी सीजन में रोहित की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई और फाइनल मैच में सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता