# 3 बेन लॉफलिन
आईपीएल 10 की नीलामी से पहले कई लोगों ने बेन लॉफलिन का नाम भी नहीं सुना था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 5 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और टी -20 में कुल 6 विकेट लिए। लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी का बिग बैश लीग में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ने होबार्ट हरिकेन्स और एडीलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 64 मैचों में 80 विकेट लिए हैं। आईपीएल 10 नीलामी में विक्टोरिया के जन्में इस गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में शामिल तो किया था, लेकिन पूरे सीजन वो सिर्फ बेंच पर बैठे नज़र आये। इसके बाद आईपीएल के ग्यारहवें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा उन्हें नीलामी में खरीदा गया। इस मध्यम तेज गेंदबाज के नाम 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स और इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कुल 7 आईपीएल खेलों में 6 विकेट हैं। इनमे में से 5 विकेट लॉफलिन ने इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए लिए है।