# 2 ब्रेंडन टेलर
ब्रेंडन टेलर लंबे समय तक जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी क्रम का आधार स्तंभ रहे थे। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया और वर्तमान में ज़िम्बाब्वे के लिए वनडे में सर्वाधिक(10) शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। विकेटकीपर नमन ओझा के विकल्प के रूप में आईपीएल के सातवें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को शामिल किया था। हालांकि, हरारे के जन्में हुए इस क्रिकेटर को उस सीजन में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और उसके बाद के सीजन में उन्हें कोई खरीदार नही मिला।
Edited by Staff Editor