# 1 क्लिंट मैके
लंबे कद के तेज गेंदबाज क्लिंट मैके ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम का एक अभिन्न अंग रह चुके हैं। मैके ने 59 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 97 विकेट लिए हैं। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी को पहली बार 2012 में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया था और केवल दो मैचों में खेलने का मौका मिला, जहाँ उन्होंने केवल एक विकेट लिया था। वह 2013 की नीलामी में नही बीके, लेकिन बाद में आईपीएल के सातवें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम शामिल तो किया लेकिन पूरे सीज़न उन्हें खेलने का मौका नही मिला। लेखक: प्रसाद मंदाती अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor