IPL: 5 ऐसे बल्लेबाज़ जिनके नाम सबसे अधिक अर्धशतक होते हुए भी नहीं है कोई शतक

# 1 गौतम गंभीर- 36

गौतम गंभीर ने आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त नंबर-1 पर काबिज़ हैं और उम्मीद है कि इस बार वॉर्नर के आईपीएल में न रहने की वजह से वह आराम से उन्हें पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने 149 मैचों के आईपीएल करियर में 36 अर्धशतक लगाए हैं। पहले तीन सालों में, गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स में थे, जहां उन्होंने पहले सीजन में 14 पारी में 41.08 की औसत से 534 रन बनाए थे। उस सीजन में उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाये। उन्होंने 2008 और 2010 के बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कुल 1097 रन बनाए। 2011 में, वह नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना, इसके बाद बतौर कप्तान गंभीर ने केकेआर की किस्मत बदल दी। गंभीर ने केकेआर को दो आईपीएल खिताब भी जीताये। केकेआर की और से गंभीर ने 108 मैचों में 31.61 के औसत से 3035 रन बनाए। उन 108 मैचों में, दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज ने 27 अर्धशतक लगाये थे। इस सीज़न में वह एक बार फिर अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं,और उन्होंने सीज़न की शुरुआत भी अर्धशतक के साथ की है। कुल मिलाकर उन्होंने 36 अर्धशतक लगाये हैं, लेकिन कभी भी टी -20 क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ा है और इस प्रकार वह इस सूची में सबसे ऊपर हैं। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now