IPL: 5 खिलाड़ी जिन्होंने अपनी कम क़ीमत को ग़लत साबित किया

#4 प्रवीण तांबे

प्रवीण तांबे की कहानी बेहद दिलचस्प है, उन्होंने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से पहला मैच खेला था। आईपीएल नीलामी में भी उनका नाम शामिल नहीं था। उन्हें सिर्फ़ एक फ़ोन कॉल पर बुलाया गया था। इस क्लब क्रिकेटर को अघोषित राशि पर टीम में शामिल किया गया था। चूंकि उन्होंने उस वक़्त तक एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था इसलिए ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें बेहद कम क़ीमत पर ख़रीदा गया होगा। हांलाकि तांबे ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में महज़ 3 मैच में शिरकत की थी, लेकिन उन्होंने टीम के मालिकों का दिल जीत लिया था। उन्हें साल 2014 में चैंपियंस लीग टी-20 में भी खेलने का मौका मिला और उस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।

Edited by Staff Editor