#3 आंद्रे रसेल
आंद्र रसेल की मांग आईपीएल में इतनी ज़्यादा है कि नीलामी के दौरान सभी टीम के मालिक उनको लेकर जद्दोजहद करते साफ़ देखे जा सकते हैं, और उन पर करोड़ों लुटाने के लिए तैयार रहते हैं। वो आईपीएल फ़ैस के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि केकेआर टीम ने साल 2014 में उन्हें महज़ 60 लाख की क़ीमत पर ख़रीदा था। हांलाकि 2014 के आईपीएल सीज़न में वो सिर्फ़ 2 मैच ही खेल पाए थे लेकिन अगले कुछ सालों में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया था। उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी जाती, वो उसे पूरी शिद्दत से निभाते थे। वो ओपनिंग बॉलिंग से लेकर डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। वो ओपनिंग बल्लेबाज़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं। एक वक़्त उनका स्ट्राइक रेट 160 के पार पहुंच चुका था। वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं यही वजह है कि केकेआर टीम ने उन्हें आईपीएल के 11वें सीज़न में रिटेन किया है।