आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा 5 खिलाड़ी जो पहले सीजन का भी हिस्सा थे

सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह 
सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह 

#2 सुरेश रैना

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स को एक कामयाब टीम बनाने में धोनी के अलावा जिस खिलाड़ी का योगदान रहा है, वो हैं सुरेश रैना। रैना को चेन्नई ने अपनी टीम में 2008 में शामिल किया था और तब से वो इस टीम के नियमित सदस्य हैं। रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रैना ने अहम मौकों पर बहुत सी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और सफलतापूर्वक अपनी टीम को जितवाया है। आईपीएल 2020 में सभी चेन्नई के दर्शकों को उम्मीद होगी कि रैना शानदार प्रदर्शन करें।

#3 रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

20 साल की छोटी सी उम्र में रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए खेलने के बाद 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा उन्हें 12 करोड़ में खरीदा गया। चेन्नई की सफलता में उनके योगदान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई के लिए आर अश्विन के बाद जडेजा दूसरे सबसे सफल स्पिनर हैं, जिन्होंने सीएसके की ओर से खेलते हुए 90 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता