आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा 5 खिलाड़ी जो पहले सीजन का भी हिस्सा थे

सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह 
सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह 

#4 हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के तहत चार आईपीएल खिताब जीते हैं। 2008 के सीजन में पहले कुछ मैचों में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी की थी। उन्होंने आईपीएल के पहले 10 साल सिर्फ मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले। 2018 के सीजन में मुंबई ने हरभजन को रिलीज कर दिया।

नीलामी में हरभजन को 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। वह 2018 में काफी सफल रहे और धोनी ने उनका काफी अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया। आईपीएल में 160 मैचों के अपने अनुभव के साथ हरभजन सिंह इस सीजन भी सीएसके का हिस्सा हैं।

#5 पियूष चावला

पियूष चावला 
पियूष चावला

31 वर्षीय पियूष चावला का आईपीएल से पुराना नाता है। पिछले 12 सालों में 157 मैच खेलने के बाद अनुभवी पियूष चावला इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे। चावला ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 2008 में की थी और वह टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने से पहले वो लगातार छह सीजन तक पंजाब का हिस्सा थे। इस सीजन केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया और ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ की बड़ी धनराशि देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

Quick Links