#4 कर्टली एम्ब्रोस
तेज गेंदबाजों के लिए टी20 क्रिकेट में चुनौती बढ़ जाती है। ज्यादातर तेज गेंदबाज शुरुआत और अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। कर्टली एम्ब्रोस ऊंचे कद के वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज हैं। तकनीकी रूप से सक्षम तेज गेंदबाज पॉवरप्ले में उपयोगी साबित हो सकते हैं। वह अंतिम ऑवरों में अपनी यॉर्कर और विविधता से बल्लेबाज को छका सकते हैं।
एम्ब्रोस का वनडे में 3.48 का इकॉनमी रेट रहा है। वह निश्चित ही टी20 में किसी भी टीम के लिए मुख्य विकल्प साबित होंते।
#3 वसीम अकरम
पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। अगर उनके समय मे टी20 क्रिकेट खेला जाता तो वह निश्चित ही अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब होते।
वसीम अकरम गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर थे। अंतिम ओवरों में यॉर्कर और निचले क्रम में बल्लेबाजी के कारण वसीम अकरम किसी भी आईपीएल टीम की पसंद हो सकते थे।