IPL: 5 विश्वस्तरीय खिलाड़ी जो कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रह चुके हैं हिस्सा

आईपीएल में शायद सबसे ज़्यादा प्रशंसक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही हैं। कोई भी आईपीएल ना जीत पाने वाली इस टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी रहे हैं जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हों। क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे महान खिलाड़ियों के अलावा कई ऐसे नाम इस टीम से जुड़े रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपको पता भी न हो! तो आइए जानते हैं ऐसे पांच 'अज्ञात' खिलाड़ियों के बारे में:

Ad

#1 मोहम्मद कैफ़

आईपीएल के पहले सीज़न में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उसके बाद वह 2010 में किंग्स-XI पंजाब के लिए खेले और फिर 2011 और 2012 के आईपीएल सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहते हुए कैफ ने 9 मैचों में 100 की स्ट्राइक रेट और 14 की औसत के साथ महज 55 रन बनाए।

#2 इयोन मोर्गन

इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के अग्रणी रन-स्कोरर होने की वजह से अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, आरसीबी के साथ उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा और उन्हें पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर सनराइज़र्स हैदराबाद में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह अपने आईपीएल करियर में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे और उनके कद के किसी भी क्रिकेटर के लिए यह निराशाजनक बात है।

#3 शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल आईपीएल के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस क्रिकेटर ने भी अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। चंद्रपॉल ने आरसीबी की तरफ से केवल तीन मैचों में शिरकत की। टेस्ट और एकदिवसीय, दोनों में वेस्ट इंडीज के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चंद्रपॉल अपने टी -20 करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। ग़ौरतलब है कि क्रिकट इतिहास में चौथा सबसे तेज़ टेस्ट शतक (67 गेंदों में) लगाने वाले इस बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज के लिए कई मैच विजेता परीयां खेली हैं ।

#4 नैथन ब्रैकेन

ऑस्ट्रेलियाई के वनडे विशेषज्ञ गेंदबाज़ नैथन ब्रैकेन 2007 टी -20 विश्व कप में अपनी टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस गेंदबाज़ को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंज़ूर था और चोटों की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इस तरह से न्यू साउथ वेल्स के इस प्रतिभाशाली गेंदबाज़ को आईपीएल में आरसीबी की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

#1 मिस्बाह उल हक़

पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक मिस्बाह उल हक ने भी आईपीएल के पहले सीज़न में शिरकत की थी। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि मिस्बाह 2008 के पहले आईपीएल सीज़न में आरसीबी टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें केवल 8 मैचों में खेलने का मौका मिला और इन मैचों में वह अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ खास नहीं कर सके और उसके बाद से कभी भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में शिरक़त करने का मौक़ा नहीं मिला। मिस्बाह जिस क़द के खिलाड़ी रहे हैं, अगर राजनीति की वजह से खेल नहीं पिसता तो आज भी इस लीग में इस सितारे का जलवा ज़रूर दिखता। लेखक: राज अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications