# 4 मंज़ूर दार
आरसीबी हमेशा से अपने शीर्ष क्रम पर रन बनाने के लिए अत्यधिक निर्भर रही है और इस साल भी यही हुआ। मनदीप सिंह और सरफराज खान अपनी क्षमता पर खरे नही उतरे। उन्होंने बार-बार अपने विकेट ख़राब तरीकों से गवा दिए। इस प्रकार, अब समय है कि आरसीबी उनकी जगह अन्य विकल्प देखे। कश्मीर से आने वाले मंज़ूर दार एक बड़े प्रहार करने वाले ऑलराउंडर हैं, जो आमतौर पर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें इस वर्ष किंग्स-XI पंजाब के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला और वह आरसीबी में बहुत अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं। वह बैंगलोर फ्रैंचाइजी के लिए बल्लेबाजी क्रम में बहुत जरूरी स्थिरता लाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor