#4 एल्बी मॉर्केल
आईपीएल के प्रारंभिक वर्षों में एल्बी मोर्कल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक क़ामयाब ऑलराउंडर थे। उन्होंने 2008 में चेन्नई के लिए अपना डेब्यू किया था और वह सीएसके की तरफ से अच्छा संतुलन जोड़ने में कामयाब रहे थे। मॉर्केल छठे नंबर पर आकर डेथ ओवरों के दौरान बड़े हिट लगा सकते थे। वह नई गेंद को स्विंग करा सकते थे साथ ही जल्दी ही सफलताएं दिला सकते थे। जिससे विपक्षी टीम बैक फुट पर चली जाती थी। मॉर्कल 2013 तक एक नियमित परफॉर्मर रहे थे लेकिन बाद में सीएसके ने उन्हें जाने। उनको छोड़ने के बाद, सीएसके ने ड्वेन ब्रावो को छोड़कर एक भी ऐसा विदेशी ऑलराउंडर नहीं पाया जो उनकी जगह को भर सके।
Edited by Staff Editor