#1 रविचन्द्रन अश्विन
यह ऑफ स्पिनर सीएसके के गेंदबाजी विभाग का काफी समय तक सबसे प्रमुख भाग था। वह धोनी का ऐसा हथियार था कि जब पॉवरप्ले में गेंदबाजी की बात आती थी तो वह सबसे पहले अश्विन को आजमाते थे। अपने सीएसके कार्यकाल के दौरान अश्विन ने अपने कंधों पर सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाजी विभाग का बोझ उठाया। 2018 आईपीएल नीलामी में उन्हें वापस नहीं रखा गया और मौका ना छोड़ते हुए अश्विन को किंग्स-XI पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। अश्विन सीएसके के बेहतरीन के वर्षों के दौरान उसके साथ रहे हैं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का ताज और चैंपियंस लीग टी- 20 का खिताब दो बार जिताने में प्रमुख भूमिका निभायी थी। निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम टाउन हीरो और बेस्ट ऑफ स्पिनर को खोने का पछतावा हो सकता है। लेखक- अर्थव आप्टे अनुवादक- सौम्या तिवारी