# 4 बालचंद्र अखिल - 385.71
इस सूची में सबसे आश्चर्यजनक नाम बालचंद्र अखिल का है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 15 मैच खेले और आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेली गयी पारी उनके लिए प्रतियोगिता का अब तक का सबसे अच्छा क्षण होगा। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आरसीबी संघर्ष कर रही थी, ऐसे में अखिल बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और पहली गेंद से ही गेंदों पर प्रहार शुरू करते हुए, सिर्फ 7 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 27 रन बनाये। चमारा सिल्वा और चमिंडा वास की गेंदों को उन्होंने मैदान के चारों ओर मारा और अखिल की इस पारी के चलते आरसीबी ने एक ओवर रहते हुए ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
Edited by Staff Editor