# 3 एबी डीविलियर्स - 387.50
आरसीबी के एबी डीविलियर्स इस सूची में एक बार फिर से आते हैं और ऐसे में जब वह आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है, तो ऐसी सूची में उनका नाम बार बार आना कोई आश्चर्य की बात नही। क्रिस गेल की पारी के लिए सबसे ज्यादा याद किये जाने वाले इस मैच में, जिसमें गेल ने पुणे के खिलाफ 175 रन की आईपीएल इतिहास की अब-तक की सर्वोच्च पारी खेली थी, डीविलियर्स ने अपने साथी का पूरा साथ दिया, या यूँ कहें कि कदम से कदम मिलाये और केवल 8 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली और आरसीबी का कुल स्कोर 263 तक पहुँचाया। ‘मिस्टर-360’ ने 8 गेंद की पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए और अंत में आरसीबी ने पुणे को केवल 133 रन के स्कोर पर रोक, एक बड़ी जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor