# 2 एल्बी मॉर्केल - 400.00
एल्बी मॉर्केल आईपीएल के शुरूआती कुछ सीजन सत्रों में चेन्नई के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ियों में से एक थे, बल्ले और गेंद दोनों के साथ वह लगातार योगदान करते रहे थे। आईपीएल 2012 में चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में, दक्षिण अफ़्रीकी के इस खिलाड़ी ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से सिर्फ 7 गेंदों पर 28 रन बनाये। जीत के लिए 206 रन के विशाल लक्ष्य पीछा करते हुए चेन्नई को डु पेलिस और धोनी ने अपनी टीम को करीब पहुँचाया था और मॉर्केल ने विराट कोहली के एक ओवर में 28 रन बनाकर चेन्नई की जीत में मदद की।
Edited by Staff Editor