# 1 क्रिस मॉरिस - 422.22
इस सूची में एक आश्चर्यजनक नाम, क्रिस मॉरिस का है, जो कि किसी आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी बने। आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ एक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए मॉरिस ने कमाल किया था। मॉरिस ने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके लगाकर 38 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी करते हुए, दिल्ली ने मॉरिस की पारी के दम पर कुल 205 रनों बनाये, और बाद में एमएस धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम को सिर्फ 108 रनों पर निपटा दिया, और इसप्रकार दिल्ली ने 97 रनों से मैच जीता था। लेखक: राज अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor