# 4 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर जब पूरे शबाब पर होते हैं, तो अकेले ही दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते है। वार्नर ने आईपीएल कैरियर की शुरूआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की और बाद में 2014 आईपीएल नीलामी में सनराइज़ हैदराबाद फ्रेंचाइजी में चले गए। तब से वह टीम से जुड़े हैं और लगातार रन स्कोर करते रहे हैं, और हर साल शीर्ष रन स्कोरर की सूची में जगह बना लेते है। उन्हें 2015 के संस्करण में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी थी और उनकी टीम ने 2016 में उनकी कप्तानी में आईपीएल खिताब भी जीता था। अपने आईपीएल कैरियर में, उन्होंने 114 मैचों में 15 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते जिनमें से 5 दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये और 10 सनराइज़ हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आए हैं।
Edited by Staff Editor