# 2 एबी डीविलियर्स
मैदान के हार कोने में शॉट्स खेलने की उनकी क्षमता और मैदान में उनकी चपलता के चलते उन्हें कई खिताब मिले हुए हैं और ‘मिस्टर 360’ भी उन्ही नामों में से एक है. उनके पास हर तरह के शॉट हैं, और जब उनका दिन हो तो क्रिकेट का मैदान एक गोल्फ पार्क बन जाता है। एबी डीविलियर्स ने 12 9 मैचों में 16 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 2 बार ही ये पुरस्कार जीता था, लेकिन जब से वह आरसीबी में आये हैं, तब से उन्होंने 14 बार यह पुरस्कार जीता है।
Edited by Staff Editor