# 1 क्रिस गेल
आईपीएल के किसी भी खिलाड़ी द्वारा मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार के जीतने का ख़िताब ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम से प्रसिद्ध क्रिस गेल के नाम है। मैदान के बाहर बार गेंद को मारने की क्षमता रखने वाले क्रिस गेल के नाम सबसे तेज़ आईपीएल शतक है और वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 10,000 टी -20 रनों के मील का पत्थर तक पहुंच पाएं है। उन्होंने केवल 101 मैचों में 18 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 17 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं, वहीं केकेआर में अपने कार्यकाल उन्होंने केवल 1 बार ये अवॉर्ड जीता था। इस साल से क्रिस गेल किंग्स-XI पंजाब की टीम की ओर से खेलते दिखेंगे। लेखक: सुभ्रोजीत मंडोल अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor