IPL: 5 लोकप्रिय कैप्ड खिलाड़ी जो कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे

मनीष पांडे, डेल स्टेन, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनको आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला या वो अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिए गए। तो आइये जानते हैं ऐसे पांच लोकप्रिय खिलाड़ियों के बारे में, जो भारतीय टीम में खेल चुके हैं और कभी आरसीबी का हिस्सा थे।

Ad

कर्ण शर्मा

वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले कर्ण शर्मा को आईपीएल सीज़न 200 9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया और इस सीज़न में आरसीबी उपविजेता रही थी। हालांकि कर्ण शर्मा ने उस साल के आईपीएल और चैंपियंस लीग टी -20 दोनों में ही एक भी मैच नहीं खेला था। बाद में रेलवे की तरफ से खेलने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2013 के आईपीएल सीज़न में अपनी टीम में चुना और शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाई।

दिनेश कार्तिक

आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित कई आईपीएल टीमों के लिए खेला है। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज 2015 में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन वो सीज़न उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। उस सीज़न में दिनेश कार्तिक सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे और आरसीबी ने उन्हें 10.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन आंकड़ों की बात करें तो कार्तिक ने 16 मैचों में 12.81 की औसत से केवल 141 रन बनाए थे। हालाँकि उन्होंने 14 कैच और 4 स्टंपिंग के साथ अपने मूल्य का मान रखा था। ग़ौरतलब है कि उनका विकेट के पीछे का यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

पंकज सिंह

शायद आपको याद होगा, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दो मैचों में पंकज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। राजस्थान के लंबे कद के इस ज़बरदस्त गेंदबाज़ देश के चौथे तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 विकेट लिए हैं। आईपीएल के पहले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद उन्हें दूसरे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सीज़न 2009 और 2010 में उन्हें सिर्फ 5 खेलने का मौका मिला जिनमें उन्होंने लगभग 10 की इकोनॉमी रेट से केवल चार विकेट लिए। उन्हें एक बार फिर 2011 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया और इसके बाद 2013 में उन्हें फिर चैलेंजर्स ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इस सीज़न में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली क्रिकेट में वैसे ही हैं, जैसे फुटबॉल में मेसी और रोनाल्डो। क्या होगा अगर मेसी और रोनाल्डो एक ही टीम में खेले? और क्या होगा अगर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक ही टीम में खेलें ? लेकिन क्रिकेट में कम से कम ऐसा हो चुका है, आईपीएल सीज़न 2010 आरसीबी ने चोटिल जेसी राइडर के प्रतिस्थापन के रूप में स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया था। हालांकि, स्मिथ किसी भी मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बने और उस सीज़न में आरसीबी तीसरे स्थान पर रही थी। 2011 की आईपीएल नीलामी में स्मिथ को कोच्चि टस्कर्स केरल ने 200,000 डॉलर में खरीदा था। हालांकि, टखने की चोट के कारण वह इस सीज़न में भी कोई मैच नहीं खेले।

भुवनेश्वर कुमार

18 साल के भुवनेश्वर कुमार को पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पहले सीज़न में अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 200 9 -10 में चैंपियंस लीग टी -20 टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना पहला मैच खेला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 31 रन दिए थे। लेकिन अब आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर कुमार 108 मैचों में 7.18 की इकोनॉमी रेट से 120 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल सीज़न 2011 में पुणे वारियर्स की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। लेखक: महेंद्र राजू अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications