पंकज सिंह
शायद आपको याद होगा, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दो मैचों में पंकज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। राजस्थान के लंबे कद के इस ज़बरदस्त गेंदबाज़ देश के चौथे तेज गेंदबाज़ हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 विकेट लिए हैं। आईपीएल के पहले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद उन्हें दूसरे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सीज़न 2009 और 2010 में उन्हें सिर्फ 5 खेलने का मौका मिला जिनमें उन्होंने लगभग 10 की इकोनॉमी रेट से केवल चार विकेट लिए। उन्हें एक बार फिर 2011 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया और इसके बाद 2013 में उन्हें फिर चैलेंजर्स ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इस सीज़न में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।